Star Khabre; Faridabad;9th August डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 प्रभारी ब्रह्म प्रकाश की टीम ने फोन से फिरौती मांगने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गंगाराम फरीदाबाद जिले के गांव डीग का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से गांव डीग के असावटी मोड़ से थाना सदर बल्लबगढ़ के फोन से फिरौती मांगने के मामले में गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गगांराम ने, आरोपी मनोज को शिकायतकर्ता से सीआईडी ऑफिसर बनकर फोन कर फिरौती मांगने के लिए कहा था। जिसमें आरोपी ने शिकायतकर्ता से फोन कर 20000/-रु और जान से मारने की धमकी दी। क्राइम ब्रांच टीम द्वारा मामले में आरोपी मनोज को पहले ही उसके गांव हाथरस से 19 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चूका है। आरोपी का शिकायतकर्ता के साथ किसी बात को लेकर झगडा हुआ था जिसकी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया था। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।