Star Khabre, Faridabad; 01st April : आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में चल रहे 35वें अंतर राष्ट्रीय शिल्प मेले में बीती शाम आयोजित सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। त्रिपुरा सरकार की रेजिडेंट कमीश्नर सोनल गोयल ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। श्रीमती काजल रूरल इलेक्ट्रिकल कारपोरेशन भारत सरकार और हरियाणा पर्यटन निगम के एमडी डा. नीरज कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि रेजिडेंट कमिश्नर सोनल गोयल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सूरज कुंड मेला हरियाणवी कला और संस्कृति का बेजोड़ संगम है। हरियाणा प्रदेश की मिट्टी के कण-कण में देश भक्ति के साथ-साथ वीरता की झलक देखने को मिलती है।
श्रीमती गोयल ने कहा कि सूरजकुंड मेले ने हरियाणा को विश्व में एक अलग पहचान दी है। उन्होंने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय मेले ने कला के क्षेत्र में देश व विश्व को नई दिशा दी है। सूरजकुंड का यह मेला कला व संस्कृति का कुंभ है। अपनी सांस्कृतिक धरोहर को विश्व तक पहुंचाने में कामयाब हो रहे हैं।
उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कला व संस्कृति को जिंदा रखने के लिए हरियाणा सरकार हमेशा अग्रिणी रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव जरूरी कदम उठा रही है। उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने वाले मालदीव और हरियाणवी कलाकारों को बधाई दी।
सूरजकुंड मेला कला और संस्कृति का बेजोड़ संगम : सोनल गोयल
Leave a comment
Leave a comment