Star Khabre, Faridabad; August 3rd : सेक्टर-7सी रेजीडेस वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा धरती को हरा भरा बनाने व गलोबल वार्मिग को कम करने के लिए सोमवार को सेक्टर-7सी के पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इलाके के वृद्व लोगों ने पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस मौके पर आरडब्लूए महासचिव रवि शर्मा(बाबू),ओ.पी कौशिक,आर.ए कुश्वाहा,विनोद सोमानी,सुनील तिवारी,सुभाष शर्मा,सतीश शर्मा,हेमंत शर्मा(टीटू),राजेन्द्र चावला,हरि गर्ग,श्री सक्सेना,राव इन्द्रजीत व मनोज शर्मा इत्यादि ने भी पार्क में पौधे लगाए। इस अवसर पर रवि शर्मा ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण को मिटाने में पौधे रामबाण औषधी है। उन्होनें कहा कि वृक्ष पुत्र के समान है,जितना पौधा लगाना जरूरी है उससे ज्यादा उसकी देखभाल करना जरूरी है। उन्होनें कहा कि पेड़ ही ऐसे है,जो बिना भेदभाव के सभी को समान छाया व फल देते है और प्रदूषण को पीकर हमें आक्सीजन प्रदान करते है। रवि शर्मा ने पार्क में मौजूद लोगों से अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने का आह्रवान किया। इस अवसर पर अमरूद,एलस्टोनिया,अशोका,जामुन,त्रिवेणी बड़,पीपल,नीम और गुलाब आदि के पौधे लगाए गए।