Star Khabre, Faridabad; 09th February : फरीदाबाद। नगर निगम ने सोमवार को शहर में सीलिंग और तोडफ़ोड़ की कार्रवाई को अंजाम देने की योजना तैयार की है। इसे नगर निगम की बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है। इस कार्रवाई के तहत नगर निगम कर्मशियल कंपलेक्स को या तो सील कर देगा या फिर तोडफ़ोड़ की कार्रवाई को अंजाम देगा।
आपको बता दें निगमायुक्त ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि सोमवार को सेक्टर 9, 10 और 11-12 के डिवाइडिंग रोड पर जो भी कमर्शियल गतिविधियां है, उन्हें या तो सील कर दिया जाएगा या फिर उन्हें ध्वस्त कर दिया जाएगा। इन आदेशों की कॉपी कमर्शियल कंपलेक्सों के मालिकों को दे दी गई है। दरअसल यह कार्रवाई नगर निगम कमिश्नर ने माननीय अदालत पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों पर की है। पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में एक याचिका लंबित थी, उस याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने इन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं। इन्हीं आदेशों चलते नगर निगम यह कार्रवाई कर रहा है। नगर निगम ने सिर्फ कार्रवाई करने के लिए व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के मालिकों को नोटिस थमा दिए हैं। बल्कि वहां मुनादी भी करा दी गई है। कोर्ट रोड यानी बाटा फ्लाईपुल के साथ जो रास्ता अदालत की तरफ जाता है वहां तक और साथ ही सेक्टर 9 की तरफ जो मुख्य मार्ग मिलता है और वह अगले टी प्वाइंट तक 10-12 और नौ दस की डिवाइडिंग रोड पर खुले सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर ताला लगा दिया जाएगा या तोडफ़ोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।