Star Khabre; Faridabad;14th August तिरंगा देश की आन बान और शान है, जिसकी रक्षा के लिए हमारे वीर अपने प्राण तक न्योछावर कर देते हैं । हर घर तिरंगा अभियान उन सब शहीदों की याद दिलाएगा, जिन्होंने देश की आजादी के लिए घोर यातनाएं सही और अपने प्राण न्योछावर कर दिए । यह अभियान उन सभी वीरों की याद दिलाएगा जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया ।
जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत भाजपा जिला कार्यालय अटल कमल पर तिरंगा लगाते हुए व भाजपा कार्यकर्ताओं के माध्यम से तिरंगा बांटने के समय कहा । गोपाल शर्मा 15 अगस्त को भाजपा जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ तिरंगा फहराएंगे । भाजपा जिला फरीदाबाद द्वारा हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया, जिसके तहत फरीदाबाद के सभी 1406 बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा 2 लाख से ज्यादा झंडे बांटकर लोगों को हर घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया गया । भाजपा के वरिष्ठ नेताओं केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, विधायक नरेन्द्र गुप्ता, सीमा त्रिखा, राजेश नागर, महापौर सुमन बाला, स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक देवेन्द्र चौधरी, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव अजय गौड़, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सोहन पाल सिंह, जिला महामंत्री मूलचंद मित्तल व आर एन सिंह ने फरीदाबाद की सभी विधानसभाओं में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित तिरंगा यात्राओं में भाग लेकर फरीदाबाद के लोगों से हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने और 13-15 अगस्त के मध्य अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की। अमृतमहोत्सव के कार्यक्रमों की कड़ी में “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस “ मनाकर लोगों को विभाजन के समय हुए घटनाक्रम के बारे में विस्तार से बताया गया । युवा मोर्चा द्वारा हजारों कार्यकर्ताओं के साथ बाइक तिरंगा यात्रा कर युवाओं को इस अभियान के साथ जोड़ा । कई स्थानों पर प्रभात फेरियों का भी आयोजन किया गया । गोपाल शर्मा ने कहा कि तिरंगा देश की आन, बान, शान और राष्ट्रीयता का प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक मनाए जाने वाले ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत देशभर में 20 करोड़ घरों पर तिरंगा फहराया जाएगा, ताकि लोगों में देश भक्ति की भावना का संचार हो और लोगों में देश के लिए कुछ करने की इच्छा जागृत हो । गोपाल शर्मा ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के निर्देशनुसार हरियाणा प्रदेश के हर बूथ पर 50 झंडे यानि पूरे प्रदेश में 10 लाख झंडे बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया था ,जिसके तहत भाजपा फरीदाबाद द्वारा 2 लाख से ज्यादा झंडे बांटे गए । इसके अलावा मोर्चों और प्रकोष्ठों के माध्यम से भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों को झंडे बांटे । गोपाल शर्मा ने कहा कि देश में आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है। उन्होंने बताया कि शहीदों के अमर बलिदान से हमें यह आजादी मिली है और इस इस स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान हमें शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेने का समय है, जिन शहीदों के प्राणों से आज हमारा देश आजाद व सुरक्षित है।