Star khabre, Haryana; 10th December : हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार (10 दिसंबर) सुबह एक क्लब के बाहर ब्लास्ट हो गया। क्लब को निशाना बनाकर ये 2 बम फेंके गए। ब्लास्ट से क्लब का बोर्ड टूट गया और बाहर खड़ी स्कूटी जल गई। धमाका इतना जोरदार था कि दूर तक उसकी आवाज सुनाई दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एक युवक को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है। उससे 2 बम बरामद हुए हैं।
पुलिस को शक है कि ब्लास्ट के तार लॉरेंस गैंग से जुड़े हो सकते हैं। लॉरेंस गैंग ने कुछ दिन पहले साइड वाले क्लब को फिरौती न देने पर बम से उड़ाने की धमकी दी थी। फिलहाल क्लब के बाहर पुलिस तैनात की गई है।
इससे पहले, 26 नवंबर को चंडीगढ़ के 2 क्लबों के बाहर ब्लास्ट हुए थे। ब्लास्ट की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस के साथी गोल्डी बराड़ ने ली थी। इस मामले में पुलिस ने हिसार के 2 युवकों को गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया था कि गुरुग्राम के पब संचालक को लॉरेंस के नाम पर धमकी दी थी।
सुबह 5 बजे फेंके बम
पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले सेक्टर 29 स्थित टॉय बॉक्स क्लब को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। मंगलवार सुबह 5 बजे टॉय बॉक्स क्लब के साथ ह्यूमन पब क्लब के बाहर एक के बाद एक 2 बम फेंके गए। बम अंदर जाने के बजाय बोर्ड से टकराकर बाहर ही गिर गया और फट गया। दूसरा बम वहीं पड़ा रहा।
धमाके की आवास से आसपास का एरिया दहल उठा। सूचना पाकर गुरुग्राम क्राइम ब्रांच, STF और स्वैट की टीमें मौके पर पहुंची। वहां सुतली बम पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने उसे तुरंत निष्क्रिय कर दिया। पास में एक संदिग्ध युवक मिला। पुलिस ने उसकी तलाश ली तो उसके पास से 2 बम और हथियार बरामद हुए।
युवक की पहचान मेरठ निवासी सचिन के रूप में हुई। सचिन नशे में था। पुलिस ने तुरंत आसपास के एरिया को सील कर दिया। फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए।
चंडीगढ़ में 2 क्लबों के बाहर ब्लास्ट हुआ
चंडीगढ़ में 26 नवंबर की सुबह सवा 3 बजे 2 क्लबों के बाहर बम ब्लास्ट हुए। धमाके से सेविले बार एंड लाउंज और डि’ओरा क्लब के शीशे टूट गए। सेविले बार के रैपर बादशाह पार्टनर हैं। बम फेंकने वाले युवक बाइक पर आए थे। वारदात में जो बम इस्तेमाल हुए हैं, उनमें कील और ज्वलनशील पदार्थ भरा हुआ था। घटना का एक CCTV भी सामने आया था, जिसमें शॉल ओढ़कर आए युवक ने क्लब की तरफ बम फेंका और भाग गया।
हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस के साथी गोल्डी बराड़ ने ली। गोल्डी बराड़ के हवाले वाली सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- ‘2 ब्लास्ट की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा लेते हैं। इन दोनों क्लबों के मालिकों को प्रोटेक्शन मनी के लिए मैसेज किया था। मगर इन्हें हमारी कॉल की घंटी नहीं सुनाई दे रही थी। इनके कान खोलने के लिए यह धमाके किए। जो भी हमारे कॉल्स को इग्नोर कर रहे हैं, वह समझ जाएं कि इससे भी कुछ बड़ा हो सकता है।’
चंडीगढ़ और गुरुग्राम में हुए ब्लास्ट का पैटर्न सेम
खास बात यह है कि चंडीगढ़ और गुरुग्राम में हुए ब्लास्ट का पैटर्न सेम है। दोनों जगह देसी बम से हमले हुए। चंडीगढ़ में सुबह सवा 3 बजे और गुरुग्राम में 5 बजे बम फेंके। आमतौर पर इस टाइम क्लब में कोई मौजूद नहीं होता। चंडीगढ़ में हुए हमले से दोनों क्लबों के शीशे टूट गए थे।
News Source : DainikBhaskar