Star khabre, Chandigarh; 17th April : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गुरुवार (17 अप्रैल) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान, सांसद दीपेंद्र हुड्डा और कई कांग्रेस विधायकों को भी पुलिस उठा ले गई। ये सभी कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ED की कार्रवाई को लेकर चंडीगढ़ में प्रदर्शन कर रहे थे।
हिरासत में लेने के बाद पुलिस इन्हें वैन से सेक्टर-3 के थाने ले गई। हालांकि, थाने में करीब 2 घंटे के बैठाने के बाद इन्हें छोड़ दिया गया। इनके साथ कांग्रेस की कई महिला नेता और कार्यकर्ता भी थे।
कांग्रेस कार्यालय के बाहर जमा हुए थे नेता
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को हरियाणा कांग्रेस के शीर्ष नेता चंडीगढ़ में प्रदर्शन के लिए जमा हुए थे। यहां उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर ED की कार्रवाई को लेकर रोष जताया। वहीं, केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
इसी दौरान कांग्रेस नेताओं ने हरियाणा कांग्रेस कार्यालय से ED कार्यालय की तरफ कूच कर दिया। इसमें हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कांग्रेस के तमाम सांसद, विधायक और नेता पैदल मार्च कर आगे बढ़ रहे थे।
बेरिकेडिंग लगाकर रोका तो धक्कामुक्की हुई
चंडीगढ़ पुलिस ने इन्हें रोकने के लिए रास्ते में बेरिकेडिंग की। हालांकि, नेता इससे रुके नहीं और लगातार आगे बढ़ने की कोशिश करते रहे। इस दौरान पुलिसकर्मियों से उनकी धक्कामुक्की भी हुई। जब मामला बढ़ता दिखा तो पुलिस ने सभी नेताओं को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने सभी नेताओं को जबरदस्ती वैन में बैठाया और थाने ले गई। रास्ते भर नेता भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। थाने पहुंचने के बाद भी उन्होंने भाजपा और ED के खिलाफ नारे लगाए।
लैंड स्कैम में रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ कर रही ED
बता दें कि गुरुग्राम में नेशनल हेराल्ड और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के इंडस्ट्रियलिस्ट पति रॉबर्ट वाड्रा के जमीन घोटाले मामले को लेकर ED उनसे पूछताछ कर रही है। इसी के विरोध में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता सड़कों पर उतरे। उन्होंने पार्टी कार्यालय से लेकर चंडीगढ़ सेक्टर-9 स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय तक प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी।
कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को अनुचित तरीके से जब्त करने और पार्टी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने को केंद्र सरकार की राजनीतिक बदले की कार्रवाई करार दिया है। इसके विरोध में दोपहर 12 बजे सभी नेता जमा हुए थे।
उदयभान ने जारी किया पत्र
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने एक पत्र जारी कर लिखा था कि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी मोदी सरकार के हाल ही में लिए गए क्रूर कदम की कड़ी निंदा करती है। इसके तहत अलोकतांत्रिक तरीके से, मनमाने और अन्यायपूर्ण तरीके से नेशनल हेराल्ड की संपत्ति जब्त की गई और पार्टी नेतृत्व के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई।
सुरजेवाला और सैलजा नहीं आए
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान की ओर से ED ऑफिस के बाहर प्रदर्शन के लिए पार्टी के सभी पांचों सांसदों को भी आमंत्रित किया गया। हालांकि, इस प्रोटेस्ट में पार्टी की लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला नहीं पहुंचे।
इससे पहले 8 महीने पहले भी जब कांग्रेस ने चंडीगढ़ में उद्योगपति गौतम अडानी के भाजपा सरकार से संबंधों और अडानी के खिलाफ जारी की गई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर भी हरियाणा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया था। उसमें भी ये दोनों पार्टी सांसद नहीं पहुंचे थे।
दीपेंद्र हुड्डा बोले- ED ने फर्जी चार्जशीट दायर की
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में ED ने फर्जी चार्जशीट दायर की है, क्योंकि इसमें कोई मामला नहीं बनता। भाजपा राज में पिछले 11 वर्षों से ED और अन्य जांच एजेंसियां एक ही उद्देश्य से काम कर रही हैं कि विपक्ष की आवाज को किस तरह दबाया जाए। पिछले 11 वर्षों में ED ने 911 मामले दर्ज किए, लेकिन एक भी मुकदमे में दोष साबित नहीं हुआ। भाजपा नेताओं के खिलाफ एक भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया, जबकि बीजेपी शासित प्रदेशों में इनके मंत्री और नेता खुलेआम भ्रष्टाचार व लूट को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन ये ED को नजर नहीं आता।
अनुराग ढांडा ने भूपेंद्र हुड्डा पर कसा तंज
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा 24 घंटे के बाद सोकर जागे हैं। कांग्रेसी तो कल सब जगह प्रोटेस्ट कर चुके। शायद हुड्डा बीजेपी से अपनी सेटिंग के चलते निश्चिंत हैं, तभी तो 11 साल से सोए हुए हैं और बीजेपी की सरकार बनवा रहे हैं। इसी सेटिंग के चलते भूपेंद्र हुड्डा अपने केस बंद करा रहे हैं और बीजेपी की सरकार बनवा रहे हैं। ऐसे प्रदर्शन सिर्फ दिखावा हैं।
News Source : DainikBhaskar