Latest :
समाजसेवी अजय कत्याल ने बच्चों संग मनाया अपना जन्मदिवसएनसीआर में संडे के बड़े इवेंट फरीदाबाद हाफ मैराथन की सभी तैयारी पूरी, सीएम मनोहर लाल होने मैराथन में चीफ गेस्टफरीदाबाद जिले के सभी 6 विधानसभाओं में चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारम्भलोकसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों के लिए कार्यशाला का आयोजनयुवाओं के लिए युवा संसद का आयोजनफरीदाबाद हाफ मैराथन में तीन दिन शेष, रजिस्ट्रेशन बंद, एक लाख से अधिक लोगों ने करवाया रजिस्ट्रेशनयुवा वैज्ञानिक के रूप में चयनित हुए छात्र सिद्धार्थहाफ मैराथन में अब तक 40 हजार लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन09 मार्च को न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालतमहारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा
Sports
इंग्लैंड जा रही पाकिस्तान की टीम, कब खेले जाएंगे मुकाबले पता नहीं, कोई कार्यक्रम नहीं हुआ जारी
June 27, 2020 02:09 PM

Star Khabre, Sports; 27th June : पाकिस्तान क्रिकेट टीम को रविवार को इंग्लैंड के दौरा पर रवाना होना है। इस दौरा पर पाकिस्तान की टीम तीन टेस्ट और तीन टी20 मुकाबले खेलेगी लेकिन कमाल की बात यह है कि अब तक इसका कोई कार्यक्रम निर्धारित नहीं किया गया है। मतलब यह है कि दौरे पर जाने से पहले खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट को इस बात की जानकारी ही नहीं है कि उनका मुकाबला कब और कहां खेला जाना है।

गौतम गंभीर बोले- सचिन की परछाई में खेलता रहा ये खिलाड़ी, लेकिन प्रभाव रहा एक जैसा
June 26, 2020 02:18 PM

Star Khabre, Sports; 26th June : भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ने पिछले कुछ हफ्तों में एक चैट शो में विभिन्न खिलाड़ियों और विषयों के बारे में अपने विचार और राय साझा की। इस बार गंभीर ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के देश के क्रिकेट पर प्रभाव के बारे में बताया। गंभीर ने कहा है कि राहुल द्रविड़ ने सचिन के साथ अपने करियर के लगभग सभी मैच खेले हैं, लेकिन उनका प्रभाव एक जैसा रहा है।

आईसीसी ने कहा- मैच फिक्सिंग रोकने के लिए भारत में इसे अपराध घोषित करना जरूरी, कड़ा कानून न होने से पुलिस के हाथ भी बंधे
June 25, 2020 02:26 PM

Star Khabre, National; 25th June : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के एंटी करप्शन यूनिट(एसीयू) के कोऑर्डिनेटर स्टीव रिचर्डसन का मानना है कि भारत में मैच फिक्सिंग को अपराध घोषित करने पर ही इस पर लगाम लगाई जा सकेगी। उन्होंने कहा कि देश में कड़ा कानून नहीं होने की वजह से क्रिकेट में करप्शन की जांच करते वक्त अधिकारियों के हाथ बंधे रहते हैं।   

पीसीबी ने कहा- इस साल एशिया कप होकर रहेगा, आईपीएल के लिए इसे नहीं टाला जा सकता
June 24, 2020 01:05 PM

Star khabre, Sports; 24th June : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है कि आईपीएल के लिए एशिया कप नहीं टाला जाएगा। इसे पाकिस्तान की बजाए श्रीलंका या यूएई में कराया जा सकता है। पीसीबी के सीईओ वसीम खान के मुताबिक, एशिया कप टालकर आईपीएल के लिए जगह नहीं बनाई जाएगी।  

अगर चाइनीज कंपनी के बिना हुआ आईपीएल तो कहां से आएगा पैसा?
June 23, 2020 11:07 AM

Star Khabre, Sports; 23rd June : भारत और चीन के बीच सीमा विवाद लगातार गहराता जा रहा है। हाल ही गलवान घाटी (Galwan Valley) में जो हुआ उसके बाद से ही देश में चीनी सामान के बहिष्कार (Boycott Chinese Goods) की मांग उठ रही है। भारतीय क्रिकेट और उसकी टी20 लीग आईपीएल (IPL) पर यह दबाव बढ़ रहा है कि वह चीनी कंपनियों से मिलने वाली स्पॉन्सरशिप को रद्द करे। इस दबाव के बाद आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल इस सप्ताह मीटिंग करेगी। इस मीटिंग में टूर्नमेंट से जुड़ी सभी चाइनीज स्पॉन्सरशिप का रिव्यू किया जाएगा।

वर्ल्ड नंबर-19 दिमित्रोव की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एड्रिया टूर चैरिटी टूर्नामेंट कैंसिल, इसके फाइनल में जोकोविच खेलने वाले थे
June 22, 2020 09:41 AM

Star Khabre, Sports; 22nd June : बुल्गारिया के वर्ल्ड नंबर-19 टेनिस खिलाड़ी ग्रिगोर दिमित्रोव के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एड्रिया टूर एग्जीबिशन टेनिस टूर्नामेंट रद्द कर दिया गया। वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच के अलावा रूस के आंद्रे रूबलेव इस टूर्नामेंट के फाइनल राउंड में हिस्सा लेने वाले थे। 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया एहसान मनी नहीं बनना चाहते ICC के बॉस, बताई वजह
June 20, 2020 10:49 AM

Star Khabre, Sports; 20th June : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन एहसान मनी को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी के चेयरमैन पद की रेस में शामिल किया जा रहा था, लेकिन पीसीबी मुखिया ने ये स्पष्ट कर दिया है कि वे आइसीसी के चेयरमैन बनने में कोई दिलचस्पी नहीं रखते हैं। एहसान मनी ने ये भी बताया है कि वे किस कारण से आइसीसी के बॉस नहीं बनना चाहते हैं, जिसकी रेस में बीसीसीआइ के बॉस और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का भी नाम है।

एलिस पैरी बोलीं- बड़े संकट के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया है फीमेल CEO के लिए तैयार
June 19, 2020 01:01 PM

Star khabre, Sports; 19th June : ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की स्टार ऑलराउंडर एलिस पैरी का मानना है कि उनके देश के क्रिकेट बोर्ड को महिला बॉस चला सकती है। दुनिया के शक्तिशाली क्रिकेट बोर्ड में शामिल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड में काफी उठापटक चल रही है। इसी के तहत सीईओ केविन रॉबर्ट्स को उनके कार्यकाल से पहले ही पद से हटा दिया गया है। वहीं, मंगलवार को निक हॉकले को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मुख्य कार्यकारी घोषित किया है।

7 साल के बैन के बाद टीम में हुई श्रीसंत की वापसी, सितंबर के बाद खेल सकेंगे रणजी ट्रॉफी
June 18, 2020 12:52 PM

Star Khabre, Sports; 18th June : सात साल के बैन के बाद केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) ने विवादों में रहे तेज गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंत को फिर से राज्य की टीम में शामिल करने का फैसला किया है। 37 साल के एस श्रीसंत का बैन सितंबर में समाप्त हो रहा है और इसके बाद वे राज्य की रणजी क्रिकेट टीम में खेल सकते हैं। साल 2013 में आइपीएल के एक मैच में स्पॉट फिक्सिंग करने के दोषी पाए जाने के बाद उनको बीसीसीआइ ने बैन कर दिया था।

बायर्न म्यूनिख ने लगातार 8वां बुंदेसलिगा खिताब जीता, लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा 58 में से 30 बार चैम्पियन बना
June 17, 2020 11:49 AM

Star Khabre, Sports; 17th June : फ्रांस में कोरोनावायरस के बीच खेली जा रही फुटबॉल लीग बुंदेसलिगा खिताब पर बायर्न म्यूनिख ने कब्जा जमा लिया है। बायर्न लगातार 8वीं बार चैम्पियन बना। बुंदेसलिगा की शुरुआत 1963 में हुई थी। तब से अब तक बायर्न ने 58 में से सबसे ज्यादा 30 बार यह खिताब जीता है।

39 साल के मोहम्मद हफीज को रमीजा राजा की बातों पर आया गुस्सा, कहा- मेरे बारे में सोचना बंद करो
June 16, 2020 03:48 PM

Star Khabre, Sports; 16th June : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज पूर्व कप्तान व कमेंटेटर रमीज राजा पर बेहद खफा नजर आए। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट से उन्हें कब संन्यास लेना है ये उनका निजी फैसला है और इसका हक भी सिर्फ उन्हें ही है। आपको बता दें कि पिछले दिनों इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई  पाकिस्तान की टीम में मो. हफीज को शामिल किया गया था और इसके बाद रमीज राजा ने 39 वर्ष के इस खिलाड़ी को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की सलाह दे डाली थी। 

श्रीलंका ने ठोका एशिया कप की मेजबानी का दावा, BCCI ने जताई गंभीर आपत्ति
June 15, 2020 10:03 AM

Star Khabre, Sports; 15th June : हाल ही में एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी की मीटिंग एशिया कप 2020 को लेकर हुई थी। इस बैठक में भारत की ओर से बीसीसीआइ के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने भाग लिया था। एसीसी की इस मीटिंग में फैसला किया गया था कि इस साल टी20 फॉर्मेट में होने वाले एशिया कप के आयोजन पर फैसला अगले महीने लिया जाएगा, क्योंकि अभी कोरोना वायरस महामारी से हालात सामान्य नहीं हुए हैं।

100 दिन बाद मैदान पर लौटे रोनाल्डो पेनल्टी से चूके, एसी मिलान के खिलाफ ड्रॉ के बावजूद युवेंटस फाइनल में
June 13, 2020 01:09 PM

Star Khabre, Sports; 13th June : इटली में 100 दिन बाद शुक्रवार को इटेलियन कप से फुटबॉल की वापसी हुई। युवेंटस और एसी मिलान के बीच तुरिन में सेकेंड लेग का सेमीफाइनल खेला गया। मैच के 16वें मिनट में ही मेजबान टीम को पेनल्टी मिली लेकिन क्रिस्टियानो रोनाल्डो गोल करने से चूक गए। युवेंटस की ओर से खलते हुए पिछले दो सीजन में रोनाल्डो ने दूसरी बार पेनल्टी मिस की।

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैच को एकसाथ देख सकते हैं 6-7 हजार दर्शक
June 12, 2020 11:39 AM

Star Khabre, Sports; 12th June : संभावित रूप से 8 जुलाई से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही है, जिसमें पहला मैच मेजबान इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा। ये टेस्ट मैच साउथेम्प्टन के मैदान पर खेला जाएगा, लेकिन इसके 8 दिन बाद 16 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर इन्हीं देशों के बीच दूसरा और फिर 24 जुलाई से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड तैयारी कर रहा है।

सौरव गांगुली ने कहा- आईपीएल बिना दर्शकों के भी हो सकता है, सभी विकल्पों पर चर्चा के बाद जल्द फैसला लिया जाएगा
June 11, 2020 01:21 PM

Star Khabre, Sports; 11th June : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को जल्द कराने के संकेत दिए हैं। उन्होंने गुरुवार को कहा कि आईपीएल के लिए सभी संभावित विकल्पों पर चर्चा की जा रही है। टूर्नामेंट को बगैर दर्शकों के भी कराया जा सकता है।

उथप्पा के बाद डोडा गणेश बोले, टीम से ड्रॉप हुआ था तब एक महीने घर से नहीं निकला
June 05, 2020 12:58 PM

Star Khabre, Sports; 05th June : भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने हाल में कहा कि एक समय वह डिप्रेशन में आ गए थे और रोज उनके मन में खुदकुशी के ख्याल आते थे। अब उनके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर डोडा गणेश ने भी अपने पुराने अनुभव साझा किए। गणेश ने बताया कि जब उन्हें नैशनल टीम से ड्रॉप किया गया था, तो वह करीब एक महीने तक अपने घर से नहीं निकले थे।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कहा- जैसे आप भालू को नहीं उकसाते, वैसे ही विराट और धोनी से भी पंगा नहीं लेना चाहिए
June 04, 2020 11:51 AM

Star Khabre, Sports; 04th June : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोन्स का मानना है कि विरोधी टीम को कभी भी मैदान पर कप्तान विराट कोहली से कहासुनी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि इससे उनमें और ज्यादा जोश भर जाता है। जोन्स से एक इंटरव्यू में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के उस बयान के बारे में पूछा गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए कुछ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने 2018-19 सीरीज में विराट एंड कंपनी के तलवे चाटे थे। इस पर जोन्स ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विराट से कुछ इसलिए नहीं कहा था क्योंकि वो ही उनके लिए बेहतर था।

पाकिस्तान में कोरोना संदिग्ध क्रिकेटर रियाज शेख की मौत, देश में अब तक 3 और दुनियाभर में खेल जगत के 10 दिग्गज जान गंवा चुके
June 03, 2020 12:11 PM

Star Khabre, Sports; 03rd June : कोरोनावायरस के कारण पाकिस्तान में पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रईज शेख की मौत हो गई। वे 51 साल के थे। हालांकि, शेख की मौत के बाद परिवार ने उनका कोरोना टेस्ट नहीं कराया, लेकिन सूत्रों की मानें तो पूर्व क्रिकेटर कोरोना से ही संक्रमित थे।

12345678910...
 
 
 
 
 
 
Grievance Redressal Disclaimer Complaint
Star Khabre
Email : editor@starkhabre.com
Email : grostarkhabre@gmail.com
Copyright © 2017 Star Khabre All rights reserved.
Website Designed by Mozart Infotech