Latest :
फरीदाबाद लोकसभा चुनाव : 12 उम्मीदवारों ने शनिवार को दाखिल किए नामांकनगुप्तचर विभाग और पल्ला थाना पुलिस ने जंगल में अवैध शराब बनाते 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, करीब 200 लीटर केमिकल, 5 भट्टी, 3 मोटरसाइकिल और शराब बनाने का सामान बरामदकांग्रेस विधायक दल के उपनेता ने अपने ननिहाल में मांगे कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोटअस्पताल में भर्ती कॉमेडियन भारती सिंह, बेटे की दुरी से हुई भावुक, रो-रो कर शेयर किया videoआठ सीटों पर भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर, मत प्रतिशत बढ़ाने का भी है दबावफरीदाबाद में कांग्रेस का हाथ मजबूत करेंगे करण दलाल, भावुक लेटर में महेंद्र प्रताप के समर्थन का किया ऐलानपंचकूला कोर्ट से कांग्रेस उम्मीदवार बुद्धिराजा को मिली बेल, पूर्व CM मनोहर के खिलाफ हैं प्रत्याशी"देश की बेटियां हार गईं..."बृजभूषण के बेटे को टिकट मिलने पर भड़के रेसलर्स, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जताई नाराजगीछात्र-छात्राएं शिक्षा हासिल करके देश व समाज निर्माण में अपना योगदान देंगे - राजेश भाटियामतदान करवाना बहुत ही संवेदनशील व जिम्मेदारी का काम: एसडीएम शिखा अन्तिल
Entertainment

धार्मिक हूं लेकिन धार्मिक काम के लिए दान नहीं Vidya Balan ने क्यों दिया ये बयान?

April 25, 2024 02:53 PM

Star Khabre,Entertainment; 25April: फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेसस अपने आपको फिट रखने के लिए न जाने क्या-क्या जतन करती हैं। लेकिन एक ऐसी भी हसीना है जिसे कोई फर्क नहीं पड़ता की वो ओवरवेट हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) की। जो इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘दो और दो प्यार’ ( Do Aur Do Pyar) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस दौरान एक्ट्रेस इंटरव्यू देने में बिजी हैं, वहीं उनका एक बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल एक्ट्रेस ने हाल ही में धर्म को लेकर कुछ ऐसा कहा कि वो सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं।

हमारी कोई धार्मिक पहचान नहीं थी

विद्या बालन ने हाल ही में अनफिल्टर्ड बाय समदीश को इंटरव्यू दिया। उनसे इस दौरान कई सारे सवाल किए गए जिनका एक्ट्रेस ने बड़ा ही शानदार जवाब दिया। उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें ऐसा लगता है कि हमारा देश धर्म को लेकर ध्रुवीकृत हो चुका है। विद्या ने इसका जवाब देते हुए कहा कि ‘मुझे लगता है हम अब काफी ज्यादा पोलराइज्ड हो चुके हैं। जहां पहले देश में हमारी कोई धार्मिक पहचान नहीं थी वहीं अब मुझे ऐसा लगता है कि ये सिर्फ पॉलिटिक्स में नहीं है बल्कि सोशल मीडिया पर भी है। क्योंकि हम लोग वर्ल्ड में कहीं खो से गए हैं, हम उस पहचान को तलाश रहे हैं जो हमारे पास नहीं है

धार्मिक हूं लेकिन धार्मिक कामों के लिए दान नहीं करती

विद्या ने कहा कि वो धार्मिक हैं और रोज पूजा भी करती हैं। लेकिन वो कभी धार्मिक कामों के लिए जैसे मंदिरों आदि के निर्माण करने तथा और बाकी कामों के लिए कोई दान नहीं देती। एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वो गणपति और मां काली को मानती हैं। हालांकि वो किसी पर्टिकुलर धर्म को फॉलो नहीं करती हैं। हां वो भगवान पर भरोसा करती हैं, और ये मानती हैं कि इससे पॉजिटिव एनर्जी मिलती है।

किस काम के लिए करना चाहती हैं दान

विद्या बालन से जब इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि अगर उनके पास काफी सारा पैसा आ जाए तो वो किस चीज के लिए दान करना चाहेंगी। इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि वो हेल्थकेयर, सैनिटेशन और एजुकेशन के लिए पैसे फंड करना चाहेंगी वो मानती हैं कि इस फील्ड में दान करने से जरूरतमंदों का भला होगा। उनका मानना है कि स्कूल. टॉयलेट, अस्पताल और शिक्षा पर डोनेट करना ज्यादा अच्छा है बजाय किसी धार्मिक इमारत के निर्माण के लिए दिए जाने वाले दान के। 

News Source: E24

 

 

 
Have something to say? Post your comment
More Entertainment

अस्पताल में भर्ती कॉमेडियन भारती सिंह, बेटे की दुरी से हुई भावुक, रो-रो कर शेयर किया video

एक्टर साहिल खान गिरफ्तार, महादेव बेटिंग ऐप केस में मुंबई पुलिस का बड़ा एक्शन

सिंगर ने कहा- एकता ने सुशांत को ब्रेक दिया था, उन्हें टार्गेट कैसे किया जा सकता है?

अर्जुन कपूर के बर्थडे पर मलाइका अरोड़ा ने स्पेशल अंदाज में दी बधाई

सोनू निगम के आरोपों पर दिव्या कुमार का पलटवार, बोलीं- भूल गए क्या 5 रुपए में दिल्ली की रामलीला में गाना गाते थे

इरफान खान के बेटे बाबिल ने कहा, 'नेपोटिज्म के खिलाफ आवाज उठाइए लेकिन सुशांत के नाम का इस्तेमाल मत कीजिए'

सुशांत सिंह राजपूत को लेकर राखी सावंत ने कह दिया कुछ ऐसा, यूजर्स ने कहा- थोड़ी तो शर्म करो

मोगैंबो के किरदार के लिए अमरीश पुरी ने खुद डिजाइन की थी कॉस्ट्यूम, डायरेक्टर बोनी कपूर ने इम्प्रेस होकर दिए थे 10 हजार रुपए

सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप के बाद भी अपने प्यार की निशानी को सहेज कर रख रखी थीं अंकिता लोखंडे, एक्टर के निधन के बाद सच्चाई आई सामने

विद्युत जामवाल ने दिया ट्रोलर को जवाब- दिवंगत आत्मा और उसका परिवार ट्वीट्स नहीं पढ़ रहा है, तो किसके लिए लिखना है

 
 
 
 
 
 
Grievance Redressal Disclaimer Complaint
Star Khabre
Email : editor@starkhabre.com
Email : grostarkhabre@gmail.com
Copyright © 2017 Star Khabre All rights reserved.
Website Designed by Mozart Infotech