Latest :
लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस उपायुक्त के द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्चमतदान करने के बाद अंगुलि पर लगी स्याही दिखाकर 10 से 20 प्रतिशत छूट पाने का उठायें लाभदेसी पिस्तौल व 2 जिंदा रोंद सहित आरोपी को अपराध शाखा की टीम ने किया गिरफ्तारस्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को अपराध शाखा टीम ने किया गिरफ्तारचोरी के आभूषण खरीदने वाले आरोपी को अपराध शाखा की टीम ने किया गिरफ्तारपेपर देने जा रहे 2 युवकों की मौत, डंपर ने बाइक को मारी जोरदार टक्करएमडीयू यूजी/पीजी ऑड सेमेस्टर परीक्षा केन्द्रों पर धारा 144 लागूपुलिस उपायुक्त ने प्रशिक्षण के लिए आ रहे पुलिसकर्मियों की चुनाव को लेकर ली मीटिंगनिर्दलीय विधायकों के कांग्रेस को समर्थन देने पर बोले मनोहर लाल, कहा- बहुत से विधायक हमारे संपर्क में, कोई चिंता ना करेविधायक नीरज शर्मा के लोकसभा में तूफानी दौरे
Chandigarh

बीजेपी से क्यों नाराज हुआ हरियाणा का जाट वोटर? शीर्ष नेतृत्व कर रहा है मंथन

October 31, 2019 10:53 AM

Star Khabre, Faridabad; 31st October : हरियाणा में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में जाट वोटरों की नाराजगी के कारण बीजेपी को भारी नुकसान उठाना पड़ा। जाट वोटरों के गढ़ में जहां बीजेपी को हार मिली, वहीं इन इलाकों में कांग्रेस और जननायक जनता पार्टी का प्रदर्शन सुधरा 75 पार का नारा देने वाली बीजेपी हरियाणा में बहुमत से दूर रह गई। इसकी बड़ी वजह यह मानी जा रही है कि जाट इलाकों में बीजेपी को भारी नुकसान हुआ। इन इलाकों में जहां बीजेपी के दिग्गज अपनी सीट नहीं बचा पाए, वहीं नए प्रत्याशी भी मुंह की खा गए। जाट वोटरों के इलाकों में कांग्रेस और जेजेपी ने बेहतर प्रदर्शन किया। इसके अलावा जहां भी इन दोनों दलों के प्रत्याशी कमजोर थे, वहां निर्दलीयों ने बाजी मार ली।

माना जाता है कि हरियाणा में जातिगत आधार पर जाटों की संख्या सबसे अधिक है। लगभग 35 सीटें ऐसी हैं, जहां जाट परिणाम देने की स्थिति में हैं। बीजेपी ने इस समुदाय को साधने के लिए इस समुदाय के 20 प्रत्याशियों को टिकट देकर मैदान में उतारा, जिसका प्रभाव चुनाव में उल्टा पड़ा। जाटों की नाराजगी से बीजेपी के जाट प्रत्याशी तो मात खा गए बल्कि इससे गैर जाट में भी विपरीत मेसेज गया, जिसका खामियाजा परिणाम में भुगतना पड़ा। 75 पार का नारा देने वाली बीजेपी 40 पर सिमट कर रह गई। इन परिणामों ने बीजेपी के थिंक टैंक की नींद उड़ा दी है।

क्यों नाराज हुए जाट

2014 में बहुमत में आने के बाद बीजेपी ने गैर जाट- मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री बनाया। इसके पीछे की सियासी वजह यही मानी जाती है कि पार्टी की रणनीति गैर जाटों का ध्रुवीकरण करने की थी। हरियाणा में जाट हमेशा चौधर में रहा है, जिसके चलते इस समुदाय को यह लगने लगा कि बीजेपी के आने से उनकी चौधर कहीं न कहीं दूर होती जा रही है। इससे यह समुदाय बीजेपी से छिटकने लगा। हुड्डा ने जो जगह बनाई वह यह कह कर ही बनाई कि अगर अपनी चौधर बरकरार रखनी है तो राज्य में राजनीतिक ताकत भी हाथ में रखनी होगी।

बीजेपी पर कमजोर पैरवी का आरोप

दूसरी वजह यह भी कही जाती है कि आरक्षण को लेकर जाट काफी समय से सड़कों पर थे। जब बीजेपी सरकार बनी तो उन्हें लगा कि केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार है। इस कारण उन्हें आरक्षण मिल सकता है, लेकिन कोर्ट के अड़चन के बाद यह मामला लटकता गया। इससे यह समुदाय नाराज हो गया कि बीजेपी ने कोर्ट में ठीक से पैरवी नहीं की।

लोकसभा में बीजेपी को दिया वोट

2019 के लोकसभा चुनाव में तो उसने बीजेपी को वोट दिया लेकिन विधानसभा चुनाव में उसने अपना रास्ता बदल दिया। जाटों की नाराजगी दूर करने के लिए बीजेपी ने तमाम कोशिश भी की थी। प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को बनाया, जो इसी समुदाय से आते हैं। इसके अलावा कैप्टन अभिमन्यु और ओमप्रकाश धनखड़ को प्रभावशाली मंत्रालय देकर इस समुदाय को साधने की कोशिश की। बीजेपी के आलाकमान को उम्मीद थी कि पार्टी के जाट नेता अपने समुदाय के साथ समन्वय स्थापित कर उनकी नाराजगी दूर कर लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

 
Have something to say? Post your comment
More Chandigarh

पीजीआई में कोरोना संक्रमण का टेस्ट करने वाले डॉक्टरों में दिखे वायरस के लक्षण, 4 डॉक्टर समेत 16 क्वारैंटाइन

विनी महाजन बनीं पंजाब की नई चीफ सेक्रेटरी,पति दिनकर गुप्ता हैं डीजीपी पंजाब

नर्सिंग कॉलेजों की बड़ी पेशकश, कोरोना मरीजों के लिए दस हजार बेड देने का दिया ऑफर

जिन्होंने कारगिल में दुश्मन को चटाई धूल, वे प्लॉट के लिए लड़े 19 साल लंबी लड़ाई

चंडीगढ़ में मिले 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज, दो डड्डूमाजरा से, दो खुड्डा अलीशेर से एक सेक्टर-50 से, संख्या पहुंची 421

पंजाब में कोरोना से एक और की मौत, 125 नए पॉजिटिव केस, 413 मरीज ठीक हुए

एफबी पर लाइव होकर कहा- पत्नी, दो सालियों और उनके पतियों ने मेरा घर बर्बाद कर दिया, मैं सुसाइड कर रहा हूं

शहर में सुबह-सुबह कोरोना का नया केस, 61 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव

सेक्टर-25 कॉलोनी से 3, रामदरबार में आए दो केस, यहां कोरोना फैलने का खतरा ज्यादा, शहर में पॉजिटिवों की संख्या 376

चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के तीन नए केस, एक्टिव केस बढ़कर 60 हुए

 
 
 
 
 
 
Grievance Redressal Disclaimer Complaint
Star Khabre
Email : editor@starkhabre.com
Email : grostarkhabre@gmail.com
Copyright © 2017 Star Khabre All rights reserved.
Website Designed by Mozart Infotech