Latest :
लोगों के उत्साह से फरीदाबाद में लगेगी भाजपा की जीत की हैट्रिक : कृष्णपाल गुर्जरफरीदाबाद लोक सभा चुनाव के लिए आज तीसरे दिन चार लोगों ने दाखिल किए नामांकन पत्र : जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंहपुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने 10 पुलिसकर्मियों को चुना "हीरो ऑफ द वीक", प्रशंसा पत्र और नकद इनाम देकर किया प्रोत्साहितकांग्रेस प्रत्याशी महेन्द्र प्रताप सिंह के पक्ष में पाली में उमडा जनसैलाबहरियाणा में AC के कंप्रेसर में गैस भरते समय हुआ जोरदार धमाका, लड़की घायल, मचा हड़कंपराहुल गांधी ने उठाया कांग्रेस को खत्म करने का बीड़ा, पूर्व सीएम मनोहर ने कांग्रेस नेता पर साधा निशानादिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए उपलब्ध सक्षम एप से विभिन्न सुविधाएं : जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंहअवकाश के दिन स्कूल खुले तो अभिभावक करें शिकायत : उपायुक्त विक्रम सिंहलोकतंत्र के महापर्व में युवा निभाए अपनी विशेष भागीदारी : एसडीएम अमित मानहजारों समर्थकों के साथ पूर्व विधायक रघुबीर तेवतिया ने दिया कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन
Chandigarh

बाउंसर से फाइनेंसर बने सुरजीत की बीच सड़क पर 5 गोलियां मारकर हत्या; मीत मर्डर केस में नाम सामने आया था

March 17, 2020 10:39 AM

Star Khabre, chandigarh; 17th March : बाउंसर से फाइनेंसर बने सुरजीत की सोमवार रात दो बाइक सवारों ने पांच गोलियां मारकर हत्या कर दी। सुरजीत को तीन गोलियां छाती में, एक कनपटी और एक गर्दन में लगी है। कुल 7 राउंड फायर हुए हैं। गोली लगने के बाद गंभीर हालत में उसे पीजीआई दाखिल कराया गया, लेकिन यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। देर रात तक पुलिस हमला करने वालों का सुराग जुटा नहीं पाई थी। हत्या क्यों की गई, इसका भी अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।

मीत मर्डर केस में सुरजीत का नाम आया था। पुलिस अभी यह मान रही है कि यह हत्या इस केस से जुड़ी हो सकती है। यह भी अंदेशा जताया जा रहा है कि पैसों के लेन-देने में किसी ने सुरजीत को मार दिया हो। क्योंकि आजकल सुरजीत सेक्टर-22 में फाइनेंस का काम कर रहा था। सुरजीत अभी सेक्टर-38 में किराए पर रहता था। घर में एक बेटा और बीवी है। सुरजीत ने पहले साॅलिड मैन पावर के नाम से बाउंसर्स की कंपनी चलाई थी।

सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे सुरजीत अपनी कार से किसी काम से जा रहे थे। जब वह डड्डूमाजरा  सेक्टर-38 स्मॉल चौक पर पहुंचा तो यहां पर उन्हें दो बाइक सवारों ने रोका और गाड़ी पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। गोली चलने की आवाज सेक्टर-38 के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने सुनी, जिन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। 

ड्राइवर साइड के शीशे से मारी गोलियां

पंजाब में पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट में तैनात एक एसडीओ ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। इसके बाद पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। मौके पर गोली के तीन खोल पड़े हुए मिले। गोली चलाने वालों ने ड्राइवर साइड के शीशे से गोलियां मारी हैं। ड्राइवर साइड का शीशा भी टूट गया था। सुरजीत की टॉपी उनकी ड्राइवर सीट पर ही गिर गई। पुलिस को कार के बोनट के ठीक सामने से तीन खोल मिले हैं। जिससे गोली चलाई गई है, वह 7.65 इम्पोर्टेड पिस्टल है। 

बीच की रोड से चौक की तरफ आ रहा था सुरजीत
मौके पर मौजूद हालातों से साफ हो रहा है कि हमलावर पहले से सुरजीत के रास्ते को जानते थे और वे दो से ज्यादा हो सकते हैं। सुरजीत सेक्टर-38 वेस्ट के मकानों के बीच बनी हुई रोड से सेक्टर-38 वेस्ट डड्डूमाजरा स्मॉल चौक की तरफ जा रहा था। वहीं हमलावर डड्डूमाजरा सरकारी स्कूल टर्न की तरफ से आए और उसे रोका। बाइक से उतरकर गोलियां चलाई, जिसके बाद मौके से फरार हो गए। 
 

मीत मर्डर केस में आया था नाम सामने
सुरजीत और मीत पहले मिलकर बाउंसर कंपनी चलाते थे। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद से दोनों शहर में अलग-अलग बाउंसर ग्रुप चलाने लगे। एक बार सुरजीत पर पहले भी सेक्टर-34 में हमला हुआ था। वहीं सकेतड़ी में हुए  मीत मर्डर केस में भी सुरजीत का नाम सामने आया था। हालांकि बाद में पुलिस जांच के दौरान उसे क्लीन चिट मिल गई थी। 

जान का खतरा होने की दी थी शिकायत

सूत्रों के मुताबिक सुरजीत ने पुलिस हेडक्वार्टर में पब्लिक विंडो पर शिकायत दी हुई थी। शिकायत में लिखा हुआ था कि उन्हें किसी से जान का खतरा है। हालांकि देर रात तक यह क्लीयर नहीं हो पाया कि उसे किससे जान का खतरा था। देर रात तक पुलिस उस शिकायत को भी  हासिल करने में जुटी हुई थी।

पुलिस की नाकामी, दूसरी बार हुआ ऐसा

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले सोनू शाह की 27 सितंबर 2019 को बुड़ैल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस दौरान भी सामने आया था कि सोनू शाह ने पब्लिक विंडो में पहले से शिकायत दी हुई थी कि उसे लॉरेंस बिश्नोई से जान का खतरा है। उसे फोन पर धमकियां मिली हैं, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। अब दोबारा ऐसा ही मामला हुआ है।

 
Have something to say? Post your comment
More Chandigarh

पीजीआई में कोरोना संक्रमण का टेस्ट करने वाले डॉक्टरों में दिखे वायरस के लक्षण, 4 डॉक्टर समेत 16 क्वारैंटाइन

विनी महाजन बनीं पंजाब की नई चीफ सेक्रेटरी,पति दिनकर गुप्ता हैं डीजीपी पंजाब

नर्सिंग कॉलेजों की बड़ी पेशकश, कोरोना मरीजों के लिए दस हजार बेड देने का दिया ऑफर

जिन्होंने कारगिल में दुश्मन को चटाई धूल, वे प्लॉट के लिए लड़े 19 साल लंबी लड़ाई

चंडीगढ़ में मिले 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज, दो डड्डूमाजरा से, दो खुड्डा अलीशेर से एक सेक्टर-50 से, संख्या पहुंची 421

पंजाब में कोरोना से एक और की मौत, 125 नए पॉजिटिव केस, 413 मरीज ठीक हुए

एफबी पर लाइव होकर कहा- पत्नी, दो सालियों और उनके पतियों ने मेरा घर बर्बाद कर दिया, मैं सुसाइड कर रहा हूं

शहर में सुबह-सुबह कोरोना का नया केस, 61 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव

सेक्टर-25 कॉलोनी से 3, रामदरबार में आए दो केस, यहां कोरोना फैलने का खतरा ज्यादा, शहर में पॉजिटिवों की संख्या 376

चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के तीन नए केस, एक्टिव केस बढ़कर 60 हुए

 
 
 
 
 
 
Grievance Redressal Disclaimer Complaint
Star Khabre
Email : editor@starkhabre.com
Email : grostarkhabre@gmail.com
Copyright © 2017 Star Khabre All rights reserved.
Website Designed by Mozart Infotech