Latest :
फरीदाबाद में ईवीएम, बीयू, सीयू, वीवीपैट अलॉटमेंट की रेंडमाइजेशन प्रक्रिया का हुआ आज वीरवार को पहला चरणनिर्वाचन आयोग की हिदायतों के बेहतर क्रियान्वयन पर मतदान करवाने में गलती को कोई गुंजाइश नहींवर्ष 2015 से भगोड़ा चल रहे आरोपी को थाना शहर बल्लभगढ़ की टीम ने किया गिरफ्तार।डीसीपी एनआईटी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मतदान जागरूकता स्लोगन के साथ पैदल मार्च निकालकर लोगों को मत अधिकार का बढ़ चढ़कर उपयोग करने के लिए किया जागरूकधार्मिक हूं लेकिन धार्मिक काम के लिए दान नहीं Vidya Balan ने क्यों दिया ये बयान? नामदार सदियों से कामदार को गाली देते आए हैं, लोगों को गुस्सा नहीं होना चाहिए', PM का राहुल गांधी पर निशानारोहतक सीट से नहीं लड़ेंगे दीपेंद्र, भूपेंद्र हुड्डा के नाम की चर्चा! लिस्ट में होंगे चौंकाने वाले नामभारत में लॉन्च हुई 2025 Aston Martin Vantage, 3.99 करोड़ रुपये है कीमतडेढ़ साल के बच्चे को पानी के टैंकर ने कुचला, मौतघर बैठे कमाई के चक्कर में शख्स ने बच्चों की पढ़ाई और शादी की रकम गंवाई
Business

BSNL: टेलीकॉम क्षेत्र में एकाधिकार रखने वाली ये कंपनी आखिर कैसे बन गई घाटे का सौदा

June 26, 2019 03:06 PM

 Star Khabre, Faridabad;  26th june:जिस कंपनी के इंफ्रास्ट्रक्चर पर सवार होकर फलती-फूलतीं निजी टेलीकॉम कंपनियां 5जी के उड़ान की तैयारी में हैं, उसे आज वित्तीय संकट से गुजरना पड़ रहा  है। कभी टेलीकॉम सेवा के क्षेत्र में देश में  एकाधिकार रखने वाली कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) आज अपने कर्मचारियों को वेतन देने की स्थिति में नहीं है। सरकारी क्षेत्र के इस सार्वजनिक उपक्रम के संसाधनों के आगे दूसरी कोई कंपनी खड़ी नहीं हो सकती।  इंफ्रास्ट्रक्चर हो या नेटवर्क, इसके आसपास कोई नहीं ठहरता लेकिन आज BSNL का दम फूल गया है। आइए, जानते हैं कि व्यापक संसाधनों  और नेटवर्क संजाल के बावजूद इस कंपनी की यह दशा कैसे हुई।

2009 से बिगड़ी स्थिति

बीएसएनएल का गठन 15 सितंबर, 2000 में  हुआ। ऑपरेशन 1 अक्टूबर, 2000 से शुरू  किया। 2004-05 तक तो कंपनी का मुनाफा  49 हजार करोड़ रुपये तक जा पहुंचा लेकिन इसके बाद से वित्तीय हालत खस्ता होने लगी

और 2009 आते-आते यह कंपनी घाटे में चली गई। 2009 में पहली बार कंपनी 1823 करोड़ रुपये के घाटे में पहुंची। आज यह घाटा बढ़कर 90 हजार करोड़ तक जा पहुंचा है। इसकी वजह कंपनी का लचर प्रदर्शन, नीतियों में बदलाव  और निर्णय लेने की छूट न होना, समय के  साथ खुद को न बदलना आदि रहे।

आमदनी घटती गई, खर्च बढ़ता गया

BSNL की इस हालात की सबसे बड़ी वजहों में  उसकी सिमटती आय और बढ़ता खर्च है। दरअसल, बीएसएनएल की कुल आमदनी का 55 फीसद  कर्मचारियों के वेतन पर खर्च हो जाता है। हर साल इसमें लगभग  आठ फीसद की बढ़ोतरी हो रही है। जबकि आय का स्रोत  सीमित होता चला जा रहा है। 2016 में रिलायंस जियो के आने के बाद सेवाएं सस्ती करने की होड़ लग गई।  बाजार की इसी प्रतिस्पर्धा में बीएसएनएल पिछड़ती चली गई। 4जी सेवा में इसका पिछड़ना भी बड़ी वजहों में एक है। देश 5जी की तैयारी में जुटा है तो वहीं बीएसएनएल अब भी 4 जी के लिए संघर्ष कर रही है। सरकार द्वारा संचालित टेलीकॉम कंपनी स्पेक्ट्रम हासिल करने के लिए नीलामी की बोली में हिस्सा नहीं ले सकती।

15 हजार भवन, 11 हजार एकड़ भूमि

बीएसएनएल की संपत्ति पर अगर नजर दौड़ाएं तो देशभर में इसके लगभग 15 हजार भवन और 11 हजार

एकड़ भूमि है। इस  संपत्ति के एक-तिहाई हिस्से की कीमत एक  बार 65 हजार करोड़ के आसपास आंकी गई थी। हालांकि, कंपनी ने अपने बही-खाते में इसकी कीमत 975 करोड़ तय कर रखी है। अकेले अगर दिल्ली के जनपथ स्थित मुख्यालय के भूखंड की कीमत का आकलन करें तो यही 2500 करोड़ के आसपास बैठेगी।

8.19 लाख किमी ऑप्टिकल केबल नेटवर्क

देशभर में 8.19 लाख किमी लंबा ऑप्टिकल फाइबर केबल का सबसे लंबा जाल बिछाने वाली बीएसएनएल ही है। दूसरे नंबर पर जियो है जिसने अभी तक केवल 3.2 लाख किमी में ही ऑप्टिकल फाइबर केबल का नेटवर्क फैलाया है।  बीएसएनएल अपने इस इंफ्रास्ट्रक्चर को लीज पर देकर 30 हजार करोड़ रुपये कमा सकती है। इस राशि से वह अपने 50 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति और दूसरे सभी बकाया का भुगतान कर सकता है।  वीआरएस पर 6500 करोड़ जबकि अनुमानित कर्ज की राशि 14 हजार करोड़ है।

सबसे अधिक टावर का लाभ नहीं

मोबाइल सेवा के लिए सिग्नल देने वाले टावरों की बात करें तो बीएसएनएल ने लगभग 67300 टावर लगाए हैं, जो कि  देशभर में लगे टावरों का 15 फीसद है। बड़ी संख्या में टावर दूर-दराज के उन क्षेत्रों में हैं जहां दूसरी किसी कंपनी के  टावर नहीं हैं। लेकिन सरकार ने टावरों के लिए  एक अलग कंपनी बना दी और इन्हीं टावरों पर दूसरों को भी जगह देकर 2017-18 के वित्त वर्ष में उसने 580.43 करोड़ रुपये की कमाई  की। अंतिम वित्त वर्ष में 600 करोड़ की कमाई का लक्ष्य है।

 

 
Have something to say? Post your comment
More Business

Coca Cola अगले 30 दिन तक सोशल मीडिया पर नहीं देगी विज्ञापन, जानें क्या है इस फैसले की वजह

पिछले दिनों में हुए Income Tax से जुड़े ये 6 बदलाव, जिन्हें जानना आपके लिए है जरूरी

ब्राजील से ठुकराए जाने के बाद अब भारत में वाट्सऐप पे लॉन्च करने का रास्ता साफ!

जानिए प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के लिए अब क्या-क्या पापड़ बेल रही हैं कंपनियां

सोने-चांदी के वायदा भाव में गिरावट, वैश्विक कीमतें भी लुढ़कीं, जानिए क्या हैं दाम

केवल नारे से नहीं चलेगा काम, डोकलाम के बाद चीन से दवा आयात 28% बढ़ा

पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार 14वें दिन बढ़ोत्तरी, जानें आपके शहर में क्या हो गए हैं रेट

चांदी की कीमतों में गिरावट, साेना और हुआ महंगा, जानें 19 जून का ताजा भाव

PM Modi ने लॉन्‍च की कोयला खानों की नीलामी, बोले- भारत COVID संकट को अवसर में बदलेगा

ट्रेन में किसी ने छोड़ दीं 14.48 करोड़ रुपये के सोने की ईंटें, नौ महीने से नहीं आया कोई दावेदार

 
 
 
 
 
 
Grievance Redressal Disclaimer Complaint
Star Khabre
Email : editor@starkhabre.com
Email : grostarkhabre@gmail.com
Copyright © 2017 Star Khabre All rights reserved.
Website Designed by Mozart Infotech