Latest :
फरीदाबाद में ईवीएम, बीयू, सीयू, वीवीपैट अलॉटमेंट की रेंडमाइजेशन प्रक्रिया का हुआ आज वीरवार को पहला चरणनिर्वाचन आयोग की हिदायतों के बेहतर क्रियान्वयन पर मतदान करवाने में गलती को कोई गुंजाइश नहींवर्ष 2015 से भगोड़ा चल रहे आरोपी को थाना शहर बल्लभगढ़ की टीम ने किया गिरफ्तार।डीसीपी एनआईटी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मतदान जागरूकता स्लोगन के साथ पैदल मार्च निकालकर लोगों को मत अधिकार का बढ़ चढ़कर उपयोग करने के लिए किया जागरूकधार्मिक हूं लेकिन धार्मिक काम के लिए दान नहीं Vidya Balan ने क्यों दिया ये बयान? नामदार सदियों से कामदार को गाली देते आए हैं, लोगों को गुस्सा नहीं होना चाहिए', PM का राहुल गांधी पर निशानारोहतक सीट से नहीं लड़ेंगे दीपेंद्र, भूपेंद्र हुड्डा के नाम की चर्चा! लिस्ट में होंगे चौंकाने वाले नामभारत में लॉन्च हुई 2025 Aston Martin Vantage, 3.99 करोड़ रुपये है कीमतडेढ़ साल के बच्चे को पानी के टैंकर ने कुचला, मौतघर बैठे कमाई के चक्कर में शख्स ने बच्चों की पढ़ाई और शादी की रकम गंवाई
Entertainment

शबाना के लिए जावेद का शेर ख़ुशशक्ल भी हैं वो यह अलग बात है मगर हमको ज़हीन लोग हमेशा अज़ीज़ थे'

September 18, 2019 11:29 AM

Star Khabre, Faridabad; 18th September : इस लेख की हैडिंग में जो शेर लिखा गया है, ये नई पंक्तियां जाने-माने शायर और लेखक जावेद अख़्तर ने पत्नी शबाना आजमी के 69वें बर्थडे के लिए खास तौर पर भास्कर से शेयर की हैं। उन्होंने इसका मतलब भी समझाया है। शेर का मतलब उन्हीं के शब्दों में, शबाना जी की शक्ल बहुत सुंदर है, यह बात ठीक है और अपनी जगह है, लेकिन हमको तो इंटेलिजेंट लोगों से हमेशा से ही प्यार था। जावेद ने शेयर की अपनी और शबाना की कहानी नहीं याद कब पहली बार मिले'

यकीन मानिए यह मुझे भी याद नहीं है कि मैं शबाना जी से पहली बार कब मिला। हम दोनों का जन्म एक ही ट्राइब में हुआ है। मुंबई में उस जमाने के जो प्रोग्रेसिव राइटर थे, जैसे सरदार जाफरी, कैफी आजमी, इस्मत चुगताई, कृश्न चंदर, जां निसार अख्तर, मजरूह सुल्तानपुरी, ये सभी एक ट्राइब जैसे थे। या फिर आप कह सकते है कि एक एक्सटेंडेड फैमिली की तरह थे। ये सब एक दूसरे के घरों में जाते थे। एक दूसरे के बच्चों को जानते थे और उनके बच्चे भी एक दूसरे को जानते थे। तो इस एक्सटेंडेट फैमिली की बदौलत मेरी और शबाना की पहली बार मुलाकात हुई होगी। 

मुझे याद नहीं है, शायद वह एक साल की रही होंगी और मैं चार साल का। मुझे याद नहीं है कि शबाना जी के पैरेंट्स कैफी साहब या शौकत आपा को मैंने जिंदगी में पहली बार कब देखा। न शबाना को पता है कि उन्होंने मुझे फर्स्ट टाइम कब देखा और न मुझे याद है कि मैंने उन्हें पहली बार कब देखा। बस इतना पता है कि हम एक ही ट्राइब में पले बढ़े हैं।

लोग बोलते हैं कि हमारी अरैंज मैरिज होना चाहिए थी'

कभी-कभी लोग मजाक में बोलते हैं कि हमारी अरैंज मैरिज होना चाहिए थी, क्योंकि हमारे बैकग्राउंड एक जैसे हैं। मेरे पिताजी और उनके पिताजी बहुत अज़ीज़ दोस्त हुआ करते थे। मेरी मां शबाना जी की मां से बड़ी थीं, तो उनको अपनी छोटी बहन जैसा मानती थीं। इस तरह कह कह सकते हैं कि हमारा रिश्ता जो है वह हमारी पैदाइश से भी पहले का है।

पहला प्रपोजल

यह बात भी कोई अचानक नहीं हुई, धीरे-धीरे सरकते-सरकते ही हुई है। आखिरकार बात करना ही थी और ऐसा नहीं है कि उनको प्रपोज करने के लिए मैं अपने घुटनों के बल बैठ गया। एक दिन हम दोनों ने फैसला लिया कि शायद हम दोनों एक-दूसरे के लिए बने हैं। किस्मत ने भी हमें एक-दूसरे के साथ रहने के लिए बनाया है।

पहला गिफ्ट

शादी के बाद उनके पहले बर्थडे पर जो गिफ्ट मैंने दिया था शायद वह कोई बुक थी। अभी इस बार मुझे उन्हें क्या गिफ्ट देना चाहिए, यह मुझे समझ में ही नहीं आ रहा है। अभी मैं शबाना की गॉडडॉटर नम्रता गोयल से डिस्कस कर रहा था कि उन्हें क्या गिफ्ट दूं। शबाना ने कहा है कि, खबरदार तुमने मुझे कुछ प्रेजेंट दिया तो...। उन्हें कुछ नहीं चाहिए। उन्हें ज्वेलरी पसंद नहीं है और न ही उन्हें डायमंड पसंद हैं। पिछले साल मैंने एक अच्छी घड़ी दी थी, तो इस बार मुश्किल में हूं कि क्या दिया जाए।

पहला प्रॉमिस

जब मैंने और शबाना ने जिंदगी का सफर एक साथ बिताने के लिए एक-दूसरे का हाथ थामा, तब मैं तीस साल का था। इस उम्र में सभी का एक रोविंग आई (नजरें दो चार-करना) अंदाज होता है, पर मैंने उस समय शबाना को प्रॉमिस किया कि मैं पूरी जिंदगी उनके प्रति लॉयल रहूंगा। मुझे बहुत फ़क्र है कि मैं आज तक अपने वादे को बहुत अच्छे से निभा रहा हूं।

पूरा चैप्टर ही शबाना जी के नाम

मैंने अपनी ग़ज़लों और नज़्मों का संग्रह लिखा है, जिसका नाम है 'लावा'। जिसका नया एडिशन भी आया है। उसमें मैंने एक चैप्टर को ही शबाना जी को समर्पित किया है और उसका नाम भी शबाना ही है। उसकी कुछ लाइनें इस तरह हैं-

यहां जाना, वहां जाना, इससे मिलना, उससे मिलना
हमारी जिंदगी ऐसी है जैसे रेलवे स्टेशनों पर अपने-अपने डिब्बे ढूंढते कोई मुसाफिर हों।
इन्हें कब सांस भी लेने की मोहलत है,
तभी लगता है कि तुमको मुझसे और मुझको तुमसे मिलने का ख़याल आए, कहां इतनी भी फुरसत है।
मगर जब ज़िन्दगी चलते-चलते दिल तोड़ती है तो तब मुझे तुम्हारी ज़रूरत पड़ती है।

बहुत गहरी है हम दोनों की दोस्ती

जावेद अख़्तर से जब एक ऐसे अहसास के बारे में पूछा गया कि जिसे अब तक वे शबाना जी को बयां ही नहीं कर पाए हों। तो उनका जबाव था- ऐसा अहसास जो मैं शबाना जी को भी बयां नहीं कर पाया, उसे तो मैं पब्लिक में नहीं बता सकता। हां फिर से वही बात कहूंगा जो मैं हमेशा कहता रहा हूं, कि मेरी और शबाना की दोस्ती इतनी गहरी और अच्छी है कि शादी भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाई।

 
Have something to say? Post your comment
More Entertainment

धार्मिक हूं लेकिन धार्मिक काम के लिए दान नहीं Vidya Balan ने क्यों दिया ये बयान?

सिंगर ने कहा- एकता ने सुशांत को ब्रेक दिया था, उन्हें टार्गेट कैसे किया जा सकता है?

अर्जुन कपूर के बर्थडे पर मलाइका अरोड़ा ने स्पेशल अंदाज में दी बधाई

सोनू निगम के आरोपों पर दिव्या कुमार का पलटवार, बोलीं- भूल गए क्या 5 रुपए में दिल्ली की रामलीला में गाना गाते थे

इरफान खान के बेटे बाबिल ने कहा, 'नेपोटिज्म के खिलाफ आवाज उठाइए लेकिन सुशांत के नाम का इस्तेमाल मत कीजिए'

सुशांत सिंह राजपूत को लेकर राखी सावंत ने कह दिया कुछ ऐसा, यूजर्स ने कहा- थोड़ी तो शर्म करो

मोगैंबो के किरदार के लिए अमरीश पुरी ने खुद डिजाइन की थी कॉस्ट्यूम, डायरेक्टर बोनी कपूर ने इम्प्रेस होकर दिए थे 10 हजार रुपए

सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप के बाद भी अपने प्यार की निशानी को सहेज कर रख रखी थीं अंकिता लोखंडे, एक्टर के निधन के बाद सच्चाई आई सामने

विद्युत जामवाल ने दिया ट्रोलर को जवाब- दिवंगत आत्मा और उसका परिवार ट्वीट्स नहीं पढ़ रहा है, तो किसके लिए लिखना है

सुशांत स‍िंह राजपूत के निधन पर कंगना रनौत के वीडियो पर उठा सवाल, तो उनकी टीम ने दिया करारा जवाब

 
 
 
 
 
 
Grievance Redressal Disclaimer Complaint
Star Khabre
Email : editor@starkhabre.com
Email : grostarkhabre@gmail.com
Copyright © 2017 Star Khabre All rights reserved.
Website Designed by Mozart Infotech